Shajapur me Chacha aur Bhatije ki mili lash

यहाँ चाचा-भतीजे की लाश ट्रेन की पटरियों पर मिली, इलाके में फैली सनसनी, हादसा या हत्या? जाँच शुरू

Edited By :  
Modified Date: June 5, 2023 / 12:08 PM IST
,
Published Date: June 5, 2023 12:08 pm IST

शाजापुर: मध्यप्रदेश के शाजापुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। (Shajapur me Chacha aur Bhatije ki mili lash) यहाँ शाजापुर जिले में ट्रेन की पटरियों पर चाचा और भतीजे की लाश मिली हैं। लाश क्षत-विक्षत हालत में बरामद की गई हैं। पास से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया।

ओडिशा में एक और बड़ा हादसा, फिर पटरी से उतरे मालगाड़ी के कई डिब्बे 

Kollam Sudhi Death: दर्दनाक हादसे में फेमस एक्टर की मौत, ट्रक से टक्कर के बाद एक्टर के कार के उड़े परखच्चे

जानकारी देते हुए बताया गया की सुबह जब लोग आसपास से गुजर रहे थे तो शुजालपुर के कमलिया रेल फाटक एक पास शव पटरियों पर पड़े हुए मिले। दोनों की पहचान चाचा और भतीजे के तौर पर हुई। बहरहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया हैं। (Shajapur me Chacha aur Bhatije ki mili lash) पुलिस अब जाँच इस बात की जाँच में जुट गई हैं की यह हादसा हैं या फिर दोनों के साथ किसी साजिश को अंजाम दिया गया है या फिर उन्होंने सुसाइड किया हैं। पुलिस इस बारे में उनके परिजनों से बात कर जानकारी जुटा रही हैं।

लिस्ट देखने यहाँ क्लिक करें