MPPSC EXAM: राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आज, दो पाली में कराई जाएगी परीक्षा, उड़न दस्तों से किया जाएगा निरीक्षण |

MPPSC EXAM: राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आज, दो पाली में कराई जाएगी परीक्षा, उड़न दस्तों से किया जाएगा निरीक्षण

MPPSC EXAM: राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आज, दो पाली में कराई जाएगी परीक्षा, उड़न दस्तों से किया जाएगा निरीक्षण

Edited By :  
Modified Date: December 17, 2023 / 11:36 AM IST
,
Published Date: December 17, 2023 11:36 am IST

अजीत पाराशर, शाजापुर।

MPPSC EXAM: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 शाजापुर जिला मुख्यालय पर आज 05 केन्द्रों पर रविवार को सुबह 9:30 से प्रारंभ हुई। यह परीक्षा दो पाली में संपन्न होगी। पहली पाली में परीक्षा का समय प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक का रहेगा। इसी तरह द्वितीय सत्र में परीक्षा का समय दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक का रहेगा। इन परीक्षाओं का आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए दो उड़न दस्तों का गठन किया गया है।

Read More: CM Vishnudo Sai Tweet: सीएम विष्णु देव साय ने शहीद सुधाकर रेड्डी की शहादत को किया नमन, घायल जवान के इलाज के लिए दिए निर्देश

MPPSC EXAM: वहीं परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश से रोकने के लिए धारा 144 लागू की गई है। केंद्र अध्यक्ष द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा कक्ष में जाने के पूर्व वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों की तलाशी लेने की व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है। इन परीक्षाओं में जिले के 1344 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers