Shajapur News

Shajapur News: बकाया राशि का भुगतान नहीं करना उपभोक्ताओं को पड़ा महंगा, बिजली विभाग ने जब्त की बकायादारों की बाइक और कार

Shajapur News: बकाया राशि का भुगतान नहीं करना उपभोक्ताओं को पड़ा महंगा, बिजली विभाग ने जब्त की बकायादारों की बाइक और कार

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 07:13 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 7:13 pm IST

शाजापुर। Shajapur News:  एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार किसानों के साथ-साथ घरेलू बिजली बिलों में राहत देने की बात करती है तो दूसरी ओर शासन द्वारा किसान और आम लोगों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई कर रही है। ऐसे में भाजपा सरकार पर विपक्ष हमलावर हो रही है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश्वर सिंह प्रताप का कहना है कि, इस समय भाजपा के शासनकाल में अन्नदाता किसानों के साथ जो संपत्ति जब्त कर दुर्व्यवहार किया जा रहा है। यह गलत है इस समय किसानों के पास पैसे कहां से आएंगे अभी किसानों की फसल खेत में खड़ी है और विभाग के कर्मचारी द्वारा किसानो की संपत्ति जब्त कर रही है।

Read More: Grah Gochar 2025: ग्रह गोचर से बदलने वाली है इन राशियों की किस्मत, खुलेंगे तरक्की के नए मार्ग, मिलेंगा भाग्य का साथ

दरअसल, किसान शीतलहर से पहले ही परेशान है और ऊपर से भाजपा सरकार उन पर उनके संपत्ति जब्त कर जुल्म कर रही है। यदि बिजली कंपनी ने समय रहते हैं किसानों के विद्युत पंप, कार और वाहन शक्ति पर रोक नहीं लगे तो जल्द ही कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी। जिले में बिजली कंपनी ने बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शाजापुर के सलसलाई, गुलाना और अकोदिया क्षेत्र में बकायादारों की कार, बाइक और पानी के मोटर पंप जब्त किए हैं।

Read More: Bhopal Student Death News: 11वीं के छात्र की ट्रेन से कटकर मौत.. सुसाइड या हादसा?.. परिजनों का दावा सुनकर पुलिस भी हैरान..

Shajapur News: विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री मनोज मालवीय ने बताया कि विद्युत वितरण केंद्र उपभोक्ताओं पर 12 करोड़ से अधिक राशि बकाया है जहां हमारे द्वारा उच्च अधकारियों के निर्देशन पर यह कार्रवाई की जा रही है, जिसमें अभी तक 18 बाइक एक कार 20 से अधिक मोटर पंप जब्त किए हैं। विद्युत वितरण केंद्र के द्वारा अभी तक 50 लाख की राशि जमा करवाई गई है आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी लोग महीनों से बिल भुगतान को हल्के में ले रहे थे, अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। चेतावनी दी है कि, अगर समय पर बिल नहीं भरा गया, तो खाते सील करने और मकान कुर्क करने तक की कार्रवाई की जाएगी।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers