शाजापुर: जिले के मोहन बड़ोदिया में लोकायुक्त उज्जैन बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहन बड़ोदिया पटवारी को ₹20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। (MP Shajapur News) मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23 अगस्त 2023 को मोहन बड़ोदिया निवासी संदीप पाटीदार ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी।
उन्होंने बताया था कि मोहन बड़ोदिया पटवारी रघुनंदन अंबातिया उसकी जमीन का फर्द बंटवारा तहसीलदार से कंप्यूटर में अपलोड करवाने के लिए मोहन बड़ोदिया तहसीलदार के नाम से ₹20000 की मांग कर रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन के द्वारा तत्काल वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निरीक्षक दीपक सेजबार को निर्देश दिए जिस पर आवेदक की शिकायत की तस्दीक करवाई गई। आवेदक की शिकायत सही पाए जाने पर एवं लगभग सवा महीने पटवारी की हड़ताल होने के बाद पटवारी के द्वारा शिकायतकर्ता से हड़ताल खत्म होने एवं पैसों की व्यवस्था करने आज बुलवाया गया।
लोकायुक्त उज्जैन के द्वारा ट्रैप दल तैयार किया गया जिसमें प्रभारी डीएसपी सुनील तालान के एवं विवेचन निरीक्षक दीपक सेजबार एवं 07 सदस्य लोकायुक्त टीम के साथ मोहन बड़ोदिया पहुंचे जहां पर पता चला कि पटवारी शाजापुर में चुनाव मीटिंग में व्यस्त है और शाम को संदीप पाटीदार को प्राइवेट ऑफिस पूर्वज ट्रेडर्स सारंगपुर रोड पर बुलाया है संदीप पाटीदार जब रिश्वत के रुपए लेकर पटवारी को देने पहुंचा तो इस समय ₹20000 रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया मौके पर कार्रवाई जारी है।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
15 hours agoबहला फुसला कर लड़की को बैठाया मैजिक में.. फिर चलती…
16 hours ago