MP News: नहीं रुक रहा लव जिहाद! मुस्लिम शख्स ने दी युवती को धमकी, बोला- नहीं आई मिलने तो मार दूंगा गोली…

Muslim man threatens to shoot girl if she refuses to meet him नहीं रुक रहा लव जिहाद! मुस्लिम शख्स ने दी युवती को धमकी

MP News: नहीं रुक रहा लव जिहाद! मुस्लिम शख्स ने दी युवती को धमकी, बोला- नहीं आई मिलने तो मार दूंगा गोली…

love jihad in khargone

Modified Date: June 14, 2023 / 04:49 pm IST
Published Date: June 14, 2023 4:49 pm IST

शाजापुर। जिले के कालापीपल क्षेत्र में एक बार फिर लव जिहाद जैसा मामला सामने आया है, जहां पर एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू युवती को डरा धमका कर पहले दुष्कर्म किया गया फिर जबरन मिलने के लिए परेशान करने लगा। युवक वीडियो कॉल करके युवती को बंदूक दिखाते हुए धमकाता भी था और उसे जबरन मिलने के लिए परेशान करने लगा। परेशान युवती ने अपने परिवारजनों और गांव के सरपंच को पूरी बात बताई, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने राजगढ़ जिले के रहने वाले आरोपी इरशाद मंसूरी के खिलाफ दुष्कर्म पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।

Read More: जिला अस्पताल में अज्ञात शख्स ने किया भयानक कांड, मची अफरातफरी 

कालापीपल थाना पुलिस ने बताया कि नांदनी गांव की रहने वाली पीड़ित युवती अपनी बहन के ससुराल कुरावर जाने के दौरान 3 साल पहले आरोपी से उसकी सामान्य पहचान हुई थी। उसके बाद आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर लेकर फोन करना शुरू कर दिया और धमकी देकर दुष्कर्म भी किया। बदनामी के डर से युवती ने यह बात किसी को नहीं बताई, लेकिन आरोपी लगातार उसे मिलने के लिए परेशान करने लगा।

Read More: ‘अब मुझे कोई रोकना नहीं, टोकना नहीं..’ Reel बनाने के शौख में युवक ने कर दी ऐसी गलती, फिर… 

युवक वीडियो कॉल करके बंदूक दिखाकर युवती को धमकाता था और धमकी जेता था की अगर मिलने नहीं आई तो गोली मार दूंगा। युवती ने जैसे ही अपने गांव वालों को यह बात बताई परिजन गांव वाले और हिंदूवादी संगठन के कालापीपल थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कालापीपल थाना प्रभारी रवि भंडारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  IBC24 से अजीत पाराशर की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 


लेखक के बारे में