Shajapur News: नगर पालिका में हंगामा.. ऐसे आरोप लगने पर बौखलाए नेता प्रतिपक्ष, अधिकारियों को दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी

नगर पालिका में हंगामा.. ऐसे आरोप लगने पर बौखलाए नेता प्रतिपक्ष, अधिकारियों को दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी Leader of Opposition and Officer's clashed over the installment of PM Awas

  •  
  • Publish Date - April 22, 2023 / 12:58 PM IST,
    Updated On - April 22, 2023 / 01:00 PM IST
Leader of the Opposition and Officer's clashed over the installment of PM Awas Yojana

Leader of the Opposition and Officer's clashed over the installment of PM Awas Yojana

Leader of Opposition and Officer’s clashed over the installment of PM Awas: शाजापुर। नगर पालिका में चुनावी रंजिश को लेकर कांग्रेस पार्षद और नेता प्रतिपक्ष द्वारा पात्र हितग्राही की किस्त रुकवाने के लिए दबाव बनाने और किस्त डालने पर मुंह पर कालिख पोतने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शाजापुर नगर पालिका के चुनाव हुए को साल भर से ऊपर होने आया है, बावजूद इसके चुनाव जीतने के बाद भी अभी पार्षदों के मन में अपने वार्ड से जिनके वोट नहीं मिले उनके प्रति अभी भी मलाल है और वह अभी भी चुनावी रंजिश निकालने को आतुर है।

READ MORE: दोस्त बना जानी दुश्मन.. दोस्त को अवैध संबंध बनाते देख उठाया खौफनाक कदम, जानकर कांप जाएगी रुह 

अपनी गुटबाजी और विवादों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली शाजापुर नगरपालिका में गुरूवार दोपहर हंगामा हो गया। यहां प्रधान मंत्री आवास योजना की किश्त डालने की बात को लेकर नेता प्रतिपक्ष और प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारियों के बीच कहासुनी हो गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारियों ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष अजीज मंसूरी द्वारा पीएम आवास योजना के तहत पात्र व्यक्ति के खाते में किश्त डालने से रोका गया। अधिकारियों ने बात नहीं मानी तो नेता प्रतिपक्ष ने अधिकारियों के साथ अभद्रता करते हुए उनके मुंह पर कालिख पोतने की धमकी तक दे डाली।

READ MORE: गोद में दूध पीती बच्ची, हाथों में ई-रिक्शा… पिता निभा रहा मां का फर्ज, ये कहानी पढ़ भींग जाएंगी आंखें 

अधिकारियों का कहना है कि अगर भविष्य में उनके साथ किसी भी तरह की कोई घटना होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी नगरपालिका की होगी। हालांकि इस मामले में नगर पालिका की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है, वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष अजीज मंसूरी का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं, जबकि उन्होंने तो पात्र लोगों के कच्चे घर बता कर उन्हें योजना का लाभ देने के लिए अधिकारियों से कहा था। IBC24 से अजीत पाराशर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें