शाजापुर: Farmer fraud in Shajapur शहर में किसानों से बड़ी धोखाधड़ी का मामला समाने आया है। मामला समाने आते ही किसान काफी आक्रोशित है। किसानों ने बिजली कर्मचारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कर्चारी ने बिजली बिल जमा करने की राशि हड़पी है। किसानो ने अब बिजली दफ्तर पहुंचकर शिकायत किया है। मामले में कनिष्ठ अधिकारी मनोज मालवीय का कहना है कि किसानों द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है। जिसको उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा। जो भी नियम अनुसार कार्रवाई होगी, वह विद्युत कर्मचारी के खिलाफ की जाएगी।
Farmer fraud in Shajapur पूरा मामला शाजापुर जिले के सलसलाई क्षेत्र का है। जहां के किसानों द्वारा बिजली कर्मचारी पर बिजली बिल जमा करने के लिए ली गई राशि जमा नहीं करने का आरोप लगाया गया है। किसानों का कहना है कि ग्राम पंचायत मुडलाय के 50 से अधिक किसान बिजली बिल जमा किए थे। क्षेत्र के बिजली कर्मचारी शंभू सिंह चौधरी द्वारा किसानों से राशि तो ली गई। राशि लेने के बाद कर्मचारी ने उनके खाते में जमा नहीं किया। बिजली बिल जमा करने के लिए कर्मचारी को किसनों ने राशि दी थी । लेकिन जब किसनों ने अपने बिजली बिल खाते की जांच की, तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में राशि जमा नहीं की गई है। किसानों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत बिजली विभाग के आला अधिकारियों से की है। लेकिन शिकायत के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Read More : Dead body of newborn Nicham : सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग यह देखकर रह गए दंग, बुलानी पड़ी मौके पर पुलिस
Farmer fraud in Shajapur किसानों का कहना है कि गांव में ही एक ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। जिसकी शिकायत उन्होंने आला अधिकारियों को की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। किसानों ने बताया कि उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें बिजली की समस्या भी शामिल है। गांव में बिजली कर्मचारी भी समय पर नहीं आते हैं। जब शिकायत करते हैं तो वहां ग्रामीणजनों से अभद्र व्यवहार करते हैं। मामले में कनिष्ठ अधिकारी मनोज मालवीय का कहना है कि किसानों द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है। जिसको उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा। जो भी नियम अनुसार कार्रवाई होगी, वह विद्युत कर्मचारी के खिलाफ की जाएगी।