DEO removes Center President after mass copying video goes viral: शाजापुर। जिले में कक्षा आठवीं की परीक्षा में सामूहिक नकल का वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर DEO विवेक दुबे ने केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष को हटाकर जांच समिति का गठन किया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बच्चे सामूहिक रूप से नकल करते दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है यह वीडियो शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया विकासखंड बिजाना शासकीय हाई स्कूल में कक्षा आठवीं की परीक्षा के दौरान की जा रही।
सामूहिक नकल का है वायरल वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग तुरंत एक्शन में आया और जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने टीम विजाना रवाना की और टीम द्वारा शुरुआती जांच की। तथ्यात्मक जानकारी दिए जाने के बाद जांच के लिए समिति का गठन कर 3 दिन में जांच प्रतिवेदन मांगा है। फिलहाल केंद्राध्यक्ष पुखराज अटनेरिया एवं सहायक केंद्राध्यक्ष समीना अंजुम को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है एवं नए केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने कहा संभवत वायरल वीडियो 25 मार्च का है। प्रतिवेदन आने के बाद दोषी पाए जाने पर जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग को बदनाम और बच्चों का मनोबल गिराने वाले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
GRP और RPF थाने के इन अधिकारियों पर गिरी गाज..…
2 hours ago