Dead body of a person found in Kund in Shajapur

Shajapur News: कैंसर से पीड़ित व्यक्ति का शव मिला कुंड में, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

Shajapur News: कैंसर से पीड़ित व्यक्ति का शव मिला कुंड में, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका Dead body of a person found in Kund in Shajapur

Edited By :  
Modified Date: July 24, 2023 / 10:30 AM IST
,
Published Date: July 24, 2023 10:20 am IST

शाजापुर: Dead body of a person found in Kund in Shajapur शाजापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कांजा गांव में रविवार देर शाम 35 वर्षीय व्यक्ति का शव घर के नजदीक बनी पानी की कुंड में गिरा मिला, परिजनों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लाश को कुंड से बाहर निकाला, मृतक की पहचान हेमराज कुशवाह उम्र 35 वर्ष निवासी कांज़ा में रूप में हुई।

Read More: सावन का तीसरा सोमवार आज, बोल बम के नारों से गूंज उठी अमरकंटक की वादियां

Dead body of a person found in Kund in Shajapur जानकारी के मुताबिक मृतक कैंसर रोग से भी पीड़ित था, जिसकी वजह से वह परेशान भी था इसी वजह से गांव में व्यक्ति द्वारा खुद आत्महत्या किये जाने की आशंका भी जताई जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष बघेल ने बताया की कुंड में व्यक्ति के गिरे होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां सोमवार सुबह इसका पोस्टमार्टम किया जाएगा, पुलिस ने मर्ग कायम कर अपनी जांच शुरू कर दी है और पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह दुर्घटना है या आत्महत्या।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें 

 
Flowers