शाजापुर। मध्यप्रदेश में माफियाओं का आतंक कम था जो अब नाबालिग बच्चे भी क्राइम की ओर बढ़ रहे हैं। जिस उम्र में बच्चे ठीक से खुद को संभाल नहीं पाते उस उम्र के बच्चे अब हाथ में चाकू लिए घूम रहे हैं! जी हां एक ऐसा ही मामला शाजापुर से सामने आया है, जहां मंगलवार को एक सरकारी स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों के बीच विवाद हो गया और इस छोटे विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया है कि स्कूल की तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने अपने बाहरी साथियों के साथ मिलकर स्कूल परिसर में ही सातवीं कक्षा के एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया।
इस घटना में सातवीं कक्षा का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूल के शिक्षकों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां बच्चे का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के बयान लिया। जानकारी के मुताबिक, शहर के महुपुरा इलाके में स्थित सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन सरकारी माध्यमिक विद्यालय में लंच ब्रेक के दौरान स्कूल परिसर में ही बच्चों का यह विवाद हुआ, जिसके बाद हड़कंप मच गया।
बच्चे को चाकू मारने के बाद जिन बच्चों ने इस घटना को अंजाम दिया वह मौके से भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार, इन बच्चों के बीच कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था। सातवीं कक्षा के बच्चे को चाकू लगने की खबर सुनते ही उसके परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं, छोटे बच्चों के बीच कहासुनी के मामूली विवाद पर इतनी बड़ी घटना होने से स्कूल स्टाफ भी सकते में हैं। IBC24 से अजीत पाराशर की रिपोर्ट