अजीत पाराशर, शाजापुर। यू तो आपने भगवान महादेव की कई अनन्य भक्तों के बारे में सुना होगा लंकापति रावण से लेकर भगवान राम तक महादेव के परम भक्त हैं, लेकिन आज हम आपको मिलाने जा रहे हैं भगवान महादेव के उन नन्हे-मुन्ने भक्तों से जो श्रावण मास में ना केवल भगवान शिव की आराधना कर रहे बल्कि श्रावण के हर सोमवार पूरी विधि विधान से हर हर बम बम के नारे लगाते हुए बड़े उत्साह से सवारी भी निकाल रहे हैं।
जी हां हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र के शाजापुर जिले की, जहां इन दिनों श्रावण मास में यह नन्हे-मुन्ने भक्तों की अपने आराध्य भगवान शिव की आराधना मेरी है। दरअसल, शाजापुर के किले में अशोकेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर है और इसी मंदिर परिसर में कई सारे छोटे बच्चे खेलत- कूदते बड़े हो रहे हैं। शहर में निकलने वाली ओंकारेश्वर महादेव की सवारी और उज्जैन के बाबा महाकाल की सवारी को देख इन बच्चों के मन में भी आया की क्यों ना अशोकेश्वर महादेव की सवारी सावन मास में निकाली जाए। फिर क्या था जो कुछ भी पॉकेट मनी थी वह इकट्ठा की और पहले साल एक लकड़ी की छोटी सी पालकी बनाकर और उसमें भगवान अशोकेश्वर महादेव को पालकी में बिठाकर ‘हर-हर, बम-बम’ के नारे लगाते हुए किला परिसर में निकाला।
दूसरे वर्ष परिवारजनों ने और आसपास के लोगों ने बच्चों की शिव के प्रति आस्था देखते हुए कुछ मदद की तो यह सवारी किले के आसपास के क्षेत्रों में बच्चों ने पूरे लगन और उत्साह के साथ निकाली। वहीं, तीसरे वर्ष बच्चों की शिव के प्रति आस्था को देखते हुए लोगों ने मिलकर एक बढ़िया पालकी का निर्माण करवा दिया और बजाने के लिए वाद्य यंत्रों की भी व्यवस्था कर दी। फिर क्या था बच्चों का उत्साह चरम पर ईश्वर से दिखाई दिया और पूरे गाजे-बाजे के साथ शिवमय होकर इस श्रावण में भी हर सोमवार नगर के प्रमुख मार्गो से ढोल धमाकों के साथ सवारी निकालना शुरू कर दी।
बच्चों द्वारा सावन पर निकाली जाने वाली यह सवारी लोगों में चर्चा का विषय भी है। लोग बच्चों की शिव के प्रति अकूट आस्था पर भी मोहित हैं। जगह-जगह बच्चों की सवारी के भी लोग दर्शन कर अशोकेश्वर महादेव जी पूजा पाठ करते हैं और सवारी का हर सोमवार इंतजार भी करते हैं। यही बच्चे अब सावन के आखरी सोमवार को शाही सवारी के रूप में बड़े स्वरूप में बैंड बाजे के साथ निकालने का भी मन बना रहे हैं। IBC24 की ओर से हम भगवान महादेव से प्रार्थना करते हैं इनकी यह सवारी पर सावन में अनवरत जारी रहे और भगवान शिव की कृपा सदैव इन बच्चों पर बनी रहे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
14 hours agoबहला फुसला कर लड़की को बैठाया मैजिक में.. फिर चलती…
15 hours ago