Rahul Gandhi flying kiss to BJP workers: शाजापुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत इन दिनों मध्य प्रदेश में हैं। राहुल की न्याय यात्रा राघौगढ़ से चलकर शाजापुर पहुंची। वहीं इस दौरान रोड किनारे खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। राहुल गांधी ने जब बीजेपी कार्यकर्ताओं को देखा तो काफिला रोककर जीप से उतरकर नीचे आए और सीधे उनके पास गए, उनसे हाथ मिलाने लगे। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि आप मोबाइल देखो, जय श्री राम बोलो और भूखे मर जाओ। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जातिवाद और धर्मवाद को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया। बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी को देने के लिए आलू लेकर आए थे और इसके बदले सोना देने की मांग कर करने लगे। इस पर राहुल गांधी मुस्कुराए और बीजेपी कार्यकर्ताओं की इस मांग पर फ्लाइंग किस देने लगे और फिर वापस अपनी जीप में सवार हो गए।
दरअसल राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होता है, जिसमें राहुल गांधी कथित तौर पर एक ओर से आलू डालकर दूसरी ओर से सोना निकालने की बात करते दिखते हैं। हालांकि इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि बीजेपी आईटी सेल एडिट करके वीडियो शेयर करती है।
Rahul Gandhi flying kiss to BJP workers: वहीं राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी भाषा को भाषा से लड़ाती है। धर्म को धर्म से लड़ाती है और जाति को जाति से लड़ाती है। उन्होंने कहा, इसे खत्म करने के लिए ही हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली है। उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार ने युवाओं को बेरोजगार बना दिया है, हमारे युवा दिनभर रील्स देखते रहते हैं। सारा रोजगार चीन के युवाओं को मिल रहा है। इन्हीं युवाओं को न्याय दिलाने के लिए मैं यह यात्रा निकाल रहा हूं।