अजीत पाराशर, शाजापुर।
Athletics Karthik Joshi: अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का दिन 22 जनवरी जैसे- जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे भगवान राम के प्रति आस्था लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है और देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में लोग इस ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनने पहुंच रहे हैं और इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो अपने अनोखे और अनूठे संकल्पों को लेकर रामलाल के चरणों में प्रणाम करने तमाम चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करते हुए निकल पड़े हैं।
ऐसे ही इंदौर से अयोध्या के लिए 1008 किलोमीटर की यात्रा दौड़ते हुए पूरा करने के संकल्प के साथ एथलेटिक्स कार्तिक जोशी शाजापुर पहुंचे। जो भारत के लिए कई पदक जीत चुके हैं जिस दिन राम जन्मभूमि का फैसला आया था उसी दिन उन्होंने संकल्प किया था कि जिस प्रकार भगवान राम का 14 वर्ष का वनवास हुआ था वैसे ही वह 14 दिन में अपनी दौड़ते हुए यात्रा पूरी कर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।
एक कार और एंबुलेंस भी चल रहे साथ
कार्तिक किसी यात्रा को सफल बनाने के लिए उनके पिताजी भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रहे हैं और उनकी डाइट खाने पीने की व्यवस्था भी देख रहा है उनके साथ एक कार और एक एंबुलेंस साथ-साथ चल रही है। शाजापुर पहुंचने पर हमारे आईबीसी 24 के संवाददाता अजीत पाराशर ने उनसे खास बात की। वहीं दूसरी तस्वीर भी अद्भुत है अपने बाप दादा पूर्वजों से श्री राम मंदिर संघर्ष और उसमें बलिदान दे चुके सनातनियों की कहानी सुन जैसे ही श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा की खबर लगी गुजरात के बलसाड़ रहने वाले सुनील भी साइकिल से निकल पड़े।
Athletics Karthik Joshi: अयोध्या धाम पहुंच कर पभु राम के चरणों में शीश नवा कर सनातनियों की जय की कामना करेगा रास्ते में मठ मंदिर रुकते हुए यह अयोध्या की ओर आगे बढ़ रहे हैं शाजापुर में भी लोगों ने इनका जोरदार स्वागत कर विदा किया रोजाना यह 80 से 90 किलोमीटर का सफर तय कर लेते हैं।
MP News : Morena में युवक की पिटाई। Datia में…
2 hours agoMorena Crime News : युवक की लाठी डंडे से जमकर…
3 hours ago