shajapur Road accident

shajapur Road accident: बढ़कर पांच हुई हादसे में मृतकों की संख्या, 13 लोगों की इलाज जारी, जानें कैसे हुआ था हादसा

shajapur bus accident: बढ़कर पांच हुई बस हादसे में मृतकों की संख्या, 13 लोगों की इलाज जारी, जानें कैसे हुआ था हादसा

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2023 / 01:26 PM IST
,
Published Date: May 18, 2023 1:15 pm IST

शाजापुर। shajapur Road accident मक्सी उज्जैन मार्ग पर देर रात यात्री बस और ट्राले में हुई जोरदार भिड़ंत में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। सभी मृतकों की शिनाख्त हो गई है। इनमें एक ही परिवार की दो महिलाओं सहित मां बेटी और एक पुरुष है।

Read More: बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने शुरू किया निःशुल्क शिविर 

shajapur Road accident 13 घायलों उज्जैन मैं उपचार जारी है बस में सवार प्रत्यक्षदर्शी मुसाफिर का कहना है कि बस में 60 से 65 लोग सवार थे देर रात सभी सोए हुए थे एकदम जोर से झटका लगा और धमाके जैसी आवाज आई थोड़ी अफरा तफरी मच गई बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और बस में चीख-पुकार मच गई जानकारी अनुसार बस उत्तर प्रदेश के माधवगढ़ से अहमदाबाद जा रही थी।

Read More: कांग्रेस के ‘नारी सम्मान रथ’ को लेकर सियासत, फिर आमने सामने आए पूर्व सीएम और गृह मंत्री

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर मक्सी पुलिस और 108 एम्बुलेंस पहुंची। मृतकों के शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया, वहीं घायलों को उज्जैन भेजा गया। हादसा की जानकारी लगते ही शाजापुर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल और एसपी यशपाल सिंह राजपूत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थितियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश अधीनस्थों को दिए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers