Shahdol Rail Accident: शहडोल। देश में इन दिनों आए दिन रेल हादसे की खबर सामने आ रही है। इस साल सबसे ज्यादा रेल हादसे सामने आए है, फिर चाहे वह यात्री ट्रेनें हो या फिर मालगाड़ी। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। ब्यौहारी स्टेशन के पास मालगाड़ी डी रेल हो गई।
बता दें कि मध्यप्रदेश के शहडोल के ब्यौहारी स्टेशन के पास मालगाड़ी डी रेल हो गई। इसमें कोयला से भरी 6 बोगी पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है, कि तीसरे लाइन में एंट्री के दौरान हादसा हुआ। इस हादसे से सिंगरौली की तरफ जाने वाली व वहा से आने वाली ट्रेन सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है और शक्तिपुंज एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है। इस दुर्घटना के बाद मौके पर डीआरएम रेल अधिकारियों और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंच गए है।
रेल अधिकारियों ने बताया की रेल लाइन से उतरे सभी डिब्बों को रेल लाइन से अलग करने का काम किया जा रहा है। यह मालगाड़ी कटनी से सिंगरौली की तरफ जा रही तभी चोपन लाइन क्षेतेनी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की कोयले से भरी बोगियां बेपटरी हो गई है। इस हादसे से सिंगरौली की तरफ जाने वाली व वहां से आने वाली ट्रेन सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है और शक्तिपुंज एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है। हालाकि इस दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। लेकिन, हादसे के कारण आवागमन प्रभावित हुआ है। हादसे की जगह पर रेलवे के द्वारा युद्ध स्तर पर सुधार कार्य कराए जा रहे हैं। रेल अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सुधार कार्य पूर्ण करके आवागमन प्रारंभ कर दिया जाएगा।