Reported By: Nirmal Kumar Jaiswal
,शहडोल।Shahdol News: जिले के एक सरकारी स्कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रार्थना के दौरान छात्राएं एक-एक करके बेहोश होने लगते हैं। छात्राओं को होश में लाने के लिए अंधविश्वास का सहारा लिया जाता है। झाड़फूंक कराई जाती है। जिसके बाद छात्र होश में आ जाते हैं। यह पूरा मामला शहडोल जिले के बुढ़ार विकासखंड के छोटकी टोला स्कूल का है। जहां छात्रा जैसे ही प्रार्थना की कतार में खड़े होते हैं और प्रार्थना शुरू होती है वैसे ही छात्र एक-एक करके जमीन में गिरने लगे। यह सब देख आसपास के छात्र-छात्राएं और स्कूल के शिक्षक घबरा हुए हैं।
Shahdol News: हैरानी की बात यह कि उन छात्रों को अस्पताल न ले जाकर अंधविश्वास का सहारा लिया गया और उनका झाड़फूंक कराया गया। इस संबंध स्कूल के हेडमास्टर का कहना है कि ऐसा मामला कभी-कभी सामने आता है, लेकिन अब आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। वही खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी विकासखंड के बिलटिकुरी स्कूल से भी सामने आया था। जहां स्टूडेंट क्लासरूम और प्रार्थना में बेहोश हो गए थे लेकिन यह कोई जादू-टोना नहीं बल्कि कमजोरी जैसी बीमारी है जिसका इलाज कराने की जरूरत है।