Reported By: Nirmal Kumar Jaiswal
,शहडोल।Shahdol Crime News: जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के आमा झरिया के मैर टोला की घटना है। बताया गया है कि बीच बस्ती में एक सप्ताह से बुजुर्ग दंपति का शव घर के आंगन में पड़ा था। जिसकी भनक न तो आसपास के लोगों को लगी और न ही घर से एक किलोमीटर दूर रह रहे मृतक के बेटे को लग पाई। इस घटना का पता तब चला जब रात में रिश्तेदार घर पहुंचे। शव से दुर्गंध भी आ रही थी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
Shahdol Crime News: बताया गया है कि राममिलन पाव व पत्नी फूल बाई पाव दोनों घर में अकेले रहते थे। वहीं बेटा घर से करीब एक किलोमीटर दूर खेत में रहता था। घटना के बाद ADG डीसी सागर, DIG, SP सहित एफएसएल व डॉग स्क्वाॅयड की टीम घटना स्थल पहुंचकर अपने-अपने स्तर से जांच शुरू कर दिया है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के शव मिलने के मामले में जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की यह हत्या है या फिर स्वाभाविक मौत।
Follow us on your favorite platform:
Digital Arrest News: MP के इस जिले का किसान हुआ…
2 hours ago