शहडोल। Shahdol Bus Accident: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक भीषण हादसा हो गया। जहां एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र के मिठौरी के जंगल के पास हुई। बताया गया कि, बस लखनऊ से छत्तीसगढ़ जा रही थी और इसमें मजदूर यात्री सवार थे। दुर्घटना में 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
Shahdol Bus Accident: वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और राहत दल ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और घटना के कारणों की जांच शुरू की है। बता दें कि, इससे पहले भी कई घटना हो चुकी है जो यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाती है और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को दर्शाती है।
मप्र : इंदौर के बाल आश्रम की मान्यता रद्द, हैजा…
4 hours ago