Rahul Gandhi in Shahdol: राहुल गांधी का देसी अंदाज.. महुआ बीन रही महिलाओं के पास पहुंचे, खुद भी चखा स्वाद, देखें Video..

  •  
  • Publish Date - April 9, 2024 / 10:56 AM IST,
    Updated On - April 9, 2024 / 10:58 AM IST

This browser does not support the video element.

शहडोल: हेलीकॉप्टर के उड़ान नहीं भर पाने के कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शहडोल में रात बिताई। (Rahul Gandhi tasted Mahua in Shahdol) जिसके बाद आज सुबह वे जबलपुर के लिए रवाना हुए और फिर डुमना एयरपोर्ट से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। हालाँकि इससे पहले राहुल गांधी का ठेठ देसी अंदाज देखने को मिला। उन्होंने प्रोटोकॉल से उलट कई स्थानीय लोगों से भेंट की और उनका हाल चाल जाना। वे वहां महुआ बीन रही कुछ महिलाओं के पास भी पहुंचे और खुद भी महुआ बीनकर खाया। महुआ के उपयोग और और इसके फायदे के बारें में भी राहुल गांधी ने महिलाओं से बात की।

Arvind Kejariwal News: क्या रिहा होंगे केजरीवाल?.. सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला रखा था सुरक्षित, दी थी रिमांड और अरेस्ट को चुनौती

Rahul Gandhi spent the night in Shahdol

गौरतलब हैं कि राहुल कल यानि सोमवार को चुनावी प्रचार के लिए मध्यप्रदेश पहुंचे हुए थे यहां शहडोल में उनकी सभा हुई। इसके बाद उन्हें वापिस लौट जाना था लेकिन उनका हेलीकॉप्टर किन्ही वजहों से उड़ान नहीं भर पाया लिहाजा राहुल गांधी को शहडोल में ही रात बितानी पड़ी। (Rahul Gandhi tasted Mahua in Shahdol) इस दौरान वह ढाबे में खाना खाते हुए स्पॉट हुए। राहुल गाँधी के नाइट हॉल्ट को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। पुलिस की टीम पूरी रात मौके पर डटी हुई थी। वह आज सुबह वह व्हाया जबलपुर दिल्ली वापिस लौट गए।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp