शहडोल: हेलीकॉप्टर के उड़ान नहीं भर पाने के कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शहडोल में रात बिताई। (Rahul Gandhi tasted Mahua in Shahdol) जिसके बाद आज सुबह वे जबलपुर के लिए रवाना हुए और फिर डुमना एयरपोर्ट से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। हालाँकि इससे पहले राहुल गांधी का ठेठ देसी अंदाज देखने को मिला। उन्होंने प्रोटोकॉल से उलट कई स्थानीय लोगों से भेंट की और उनका हाल चाल जाना। वे वहां महुआ बीन रही कुछ महिलाओं के पास भी पहुंचे और खुद भी महुआ बीनकर खाया। महुआ के उपयोग और और इसके फायदे के बारें में भी राहुल गांधी ने महिलाओं से बात की।
गौरतलब हैं कि राहुल कल यानि सोमवार को चुनावी प्रचार के लिए मध्यप्रदेश पहुंचे हुए थे यहां शहडोल में उनकी सभा हुई। इसके बाद उन्हें वापिस लौट जाना था लेकिन उनका हेलीकॉप्टर किन्ही वजहों से उड़ान नहीं भर पाया लिहाजा राहुल गांधी को शहडोल में ही रात बितानी पड़ी। (Rahul Gandhi tasted Mahua in Shahdol) इस दौरान वह ढाबे में खाना खाते हुए स्पॉट हुए। राहुल गाँधी के नाइट हॉल्ट को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। पुलिस की टीम पूरी रात मौके पर डटी हुई थी। वह आज सुबह वह व्हाया जबलपुर दिल्ली वापिस लौट गए।
Name Change of Areas : इलाकों के नाम बदलने को…
3 hours ago