Presiding officer dies while on election duty: शहडोल। मध्य प्रदेश में बीते दिन 230 विधानसभा सीट के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। लेकन इस बीच एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। शहडोल में विधानसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी करते हुए एक अधिकारी की मौत हो गई है। बराक्ष हायर सेकंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य रावेंद्र प्रसाद गर्ग की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के तौर पर जयसिंहनगर विधानसभा में लगाई गई थी। निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें रिजर्व कोटे के लिए शहडोल मुख्यालय में ही पदस्थ किया था।
Presiding officer dies while on election duty: पीठासीन अधिकारी रावेंद्र प्रसाद गर्ग की 17 नवंबर की शाम को अचानक तबियत बिगड़ने लगी। अपनी तबियत बिगड़ते देख पीठासीन अधिकारी रावेंद्र प्रसाद गर्ग खुद ही अस्पताल के लिए रवाना हो गए। गर्ग जैसे ही ब्यौहारी के सिविल अस्पताल पहुंचे वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पीएम के बाद ऐसा माना जा रहा है कि पीठासीन अधिकारी का अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हुई है।
ये भी पढ़ें- E-commerce Company Layoff: अब इस कंपनी में होने जा रही छंटनी, सैकड़ों कर्मचारियों को किया जाएगा अलविदा, जानें वजह