Shabnam Shaikh: शबनम शेख बनी राम भारत की पहचान, हनुमान चालीसा हवन पाठ में हुई शामिल, कहा- अलग ऊर्जा का आभास हुआ जो अयोध्या पहुंचने में करेगा मदद |

Shabnam Shaikh: शबनम शेख बनी राम भारत की पहचान, हनुमान चालीसा हवन पाठ में हुई शामिल, कहा- अलग ऊर्जा का आभास हुआ जो अयोध्या पहुंचने में करेगा मदद

Shabnam Shaikh: शबनम शेख बनी राम भारत की पहचान, हनुमान चालीसा हवन पाठ में हुई शामिल, कहा- अलग ऊर्जा का आभास हुआ जो अयोध्या पहुंचने में करेगा मदद

Edited By :   |  

Reported By: Rajendra Chouhan

Modified Date:  January 1, 2024 / 12:10 PM IST, Published Date : January 1, 2024/12:08 pm IST

महू। Shabnam Shaikh: भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए मुंबई से अयोध्या के लिए पैदल निकली भारत की बेटी शबनम शेख इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए शबनम ने हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर पैद यात्रा में निकल पड़ी है। मानपुर में हनुमान चालीसा ओर हवन मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा शबनम का भव्य स्वागत किया गया। श्रीराम भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा जो कि स्थापना 22 जनवरी को अयोध्या धाम पर की जान है। उसी क्रम में कई श्रद्धालु अपने-अपने भावों और श्रद्धा के साथ अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं। वैसे ही एक श्रद्धालु जो कि धर्म-अधर्म की परिभाषा से परे होकर श्रीराम दर्शन को निकल पड़ी है। देखा जाए तो ये श्रद्धालु मुस्लिम धर्म से है लेकिन उनकी आस्था श्रीराम जी से ऐसी जुड़ी है कि वो अपने जन्म स्थान मुम्बई से अयोध्या जिसकी दूरी लगभग 1600 किलोमीटर है। पैदल अपने दो मित्रों के साथ निकल पड़ी है।

Read More: Ujjain News: नए साल के मौके पर बाबा महाकाल के मंदिर में लगा भक्तों का तांता, 12 लाख श्रद्धालु करेंगे महाकाल के करेंगे दर्शन

वैष्णोदेवी सेवा समिति ने किया स्वागत

मुम्बई की शबनम शेख अपने दो साथी मित्र रमन शर्मा और विनीत पांडे के मुंबई से अयोध्या पैदल यात्रा कर रही है उक्त यात्रा आज 31 दिसंबर को मानपुर पहुंची जिसका मां वैष्णो देवी सेवा समिति के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। माँ वैष्णोदेवी सेवा समिति प्रमुख महेश मामाजी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी वे अपनी समिति के साथ मंदिर पर हवन कर रहे थे उन्हें जैसे ही पता चला कि शबनम शेख पैदल अयोध्या धाम जा रही है तो उन्होंने शबनम शेख से मंदिर में चल रहे हवन में शामिल होने हेतु आग्रह किया और शबनम ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए हवन में बैठी फिर हनुमान चालीसा का हवन पाठ लगभग 30 मिनट मंदिर प्रांगण में चला उसके पश्चात शबनम शेख़ ने मां वैष्णो देवी सेवा समिति मानपुर के सभी सदस्यों को बहुत धन्यवाद दिया।

Read More: Happy New Year 2024: नए साल के दिन भक्ति की सागर में डूबा उत्तर प्रदेश, सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना 

लगाए वंदेमातरम और नारी शक्ति के नारे

वहीं भावुक होकर कहा कि भगवान का नाम लेकर तो में पद यात्रा पर निकली हूं लेकिन आज ऐसा संयोग मिला है कि मुझे आपके इस माता जी के मंदिर में हनुमान जी के हवन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुझे इस हवन के बाद एक अलग सी ऊर्जा मिलने का आभास हुआ है। ये ऊर्जा मुझे पैदल अयोध्या पहुंचने में बहुत सहयोग करेगी। इसके बाद शबनम ने कहा कि आप सभी के प्यार और स्नेह के लिए सभी का धन्यवाद देते हुए भारत माता की जय वंदे मातरम और नारी शक्ति जिंदाबाद के नारे लगाते हुए। मानपुर नगर के भ्रमण के पश्चात नगर के बाहर तक यात्रा को छोड़ा गया।

Read More: Khandwa News: नए साल पर ओंकारेश्वर में उमड़ी भक्तों की भीड़, श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी

Shabnam Shaikh: शबनम शेख ने बताया गया कि उनकी यात्रा 21 दिसंबर को प्रारंभ हुई थी उनकी यात्रा में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिल रहा है और उन्हें यात्रा में किसी प्रकार कोई परेशानी नहीं आ रही है। उन्होनें बताया कि भले ही वो मुस्लिम समाज में जन्मी है लेकर उनके परिवार के लोग आज भी उनके घर में रामायण और गीता जी का पाठ करते हैं। बता दें कुछ दिन पहले भी लगभग 80 लोगों की जो टीम पैदल अयोध्या धाम जा रहे थे उनका भी भोजन करवाकर धूमधाम से नगर भ्रमण कर यात्रा का स्वागत माँ वैष्णोदेवी सेवा समिति के द्बारा किय़ा गया था और आज भी शबनम का स्वागत किया और आगे भी ऐसे धार्मिक आयोजनों में उनका योगदान होता रहेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp