Swasahayta Samuh Chhapa: स्वसहायता समूह केंद्र में चला रहा था ऐसा काम, सूचना मिलते ही अधिकारियों ने की छापेमार कार्रवाई, जानें क्या है मामला |

Swasahayta Samuh Chhapa: स्वसहायता समूह केंद्र में चला रहा था ऐसा काम, सूचना मिलते ही अधिकारियों ने की छापेमार कार्रवाई, जानें क्या है मामला

Swasahayta Samuh Chhapa: स्वसहायता समूह केंद्र में चला रहा था ऐसा काम, सूचना मिलते ही अधिकारियों ने की छापेमार कार्रवाई, जानें क्या है मामला

Edited By :   |  

Reported By: Ankit Rajak

Modified Date: February 17, 2024 / 01:21 PM IST
,
Published Date: February 17, 2024 1:21 pm IST

सिवनी। Swasahayta Samuh Chhapa: सिवनी में कई स्वसहायता समूहों की जांच में अधिकारी पहुंचे। जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर छापामार कार्रवाईएक साथ अलग-अलग स्थानों पर अधिकारियों की टीम पहुंची। गोपालगंज,माहुलझिर ,छुई,डोरली छतरपुर सहित कई स्थानों पर जांच में अधिकारी पहुंचे। जहां बताया गया कि नियम विरूध्द तरीके से रेडीमेड गणवेश सप्लाई हो रहा था जिस पर अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में गणवेश जब्त किए।

Read More: UP Police Constable Exam 2024: सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्र पहुंचे DGP प्रशांत कुमार, कहा-कहीं गड़बड़ी की तो होगी सख्त कार्रवाई 

दरअसल, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने शिकायत की थी कि सिवनी जिले में आज अलग-अलग स्थानों पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवजीवन पवार के निर्देश पर अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने छापामार कार्रवाई की है। दरअसल, जिले के कई स्थानों पर कई स्वसहायता समूहों पर नियम के विरूध्द तरीके से रेडीमेड गणवेश स्कूलों में सप्लाई करने के लिए बुलाने का संदेह था जबकि स्व-सहायता समूह की महिलाओं को उक्त गणवेश स्वयं सिलकर स्कूलों को सप्लाई करना था।

Read More: Nakulnath Said Good Bye to Congress? : नकुलनाथ ने कांग्रेस को कहा अलविदा? X अकाउंट पर किया बड़ा बदलाव, क्या आज ही लेंगे बीजेपी की सदस्यता 

Swasahayta Samuh Chhapa: इस मामले शिकायत के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया और इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल अलग-अलग जगहों से कई स्वसहायता समूहों के पास से बड़ी मात्रा में गणवेश अधिकारियों की टीम ने जब्त की है और इसकी के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की बात अधिकारी कर रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers