Six youths arrested for smuggling turtle to get betting numbers in Seoni
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत जबलपुर रोड बाइपास में कछुआ की तस्करी करते 6 लोगों को पुलिस गिरफ्तार किया है और उन्हें वन विभाग के हवाले किया है। नरसिंहपुर जिले से 6 लोग कछुआ लेकर लखनादौन पहुंचे थे और जबलपुर रोड बाइपास के पास उसे बेचने की फिराक में थे। तभी पुलिस और वन विभाग की टीम ने दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया।
आरोपियों में आशीष पिता प्रकाशचंद श्रीवास्वत, पवन पिता नरेश सकवार, वीर सिंह पिता हल्के प्रसाद ठाकुर, अकील अहमद पिता हबीब कुरैशी, राकेश पिता हल्के प्रसाद जाटव शामिल है, जिनमें पांच लोग निवासी करेली जिला नरसिंहपुर व शरद पिता रामप्रसाद जाटव निवासी अजनसिया गाडरवाड़ा के हैं। वन विभाग की ओर से पकड़े गए 6 आरोपियों के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। यह कार्रवाई वन विभाग के एसडीओ गोपाल सिंह के मागदर्शन में की गई।
अंध विश्वास के चलते वन्य जीव कछुआ जैसे कई प्रजातियों के जीव जंतुओं की तस्करी की जाती है। ऐसा मानना है कि कछुआ की मदद से सट्टा का नंबर निकाला जा सकता है। इसी अंध विश्वास के चलते कछुआ के दाम लाखों रुपए में है, जिसके चलते इसकी तस्करी हो रही है। संभावना जताई जा रही है के अंध विश्वास के चलते ही नरसिंहपुर से ये 6 लोग कछुआ बेचने या अन्य उद्देश्य से लखनादौन पहुंचे थे, जिसकी जानकारी लगने पर वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए इन्हे कछुआ के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया गया। IBC24 से अंकित रजक की रिपोर्ट