Seoni news: 30 फीट गहरे कुएं में गिरे छह जंगली सूअर, ग्रामीणों में मची अफरातफरी

30 फीट गहरे कुएं में गिरे छह जंगली सूअर, ग्रामीणों में मची अफरातफरी Six wild boars fell in 30 feet deep well

  •  
  • Publish Date - May 31, 2023 / 04:28 PM IST,
    Updated On - May 31, 2023 / 04:29 PM IST

Six wild boars fell in 30 feet deep well

सिवनी। जिले के बंडोल वन परिक्षेत्र के पोंडी ग्राम के समीप बने कुएं में मंगलवार शाम के समय एक के बाद एक छह जंगली सूअर गिर गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर कुएं में गिरे जंगली सुअरों को सुरक्षित बाहर निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार, पौंडी ग्राम के कुटवार नंदराम मनोते ने वन परिक्षेत्र अधिकारी को सूचना दी कि पोंड़ी ग्राम के समीप बने कुएं में 6 जंगली सुअर गिर गए हैं। जानकारी मिलने के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी बंडोल पीके बोपचे एवं उड़न दस्ता प्रभारी हरवेंद्र बघेल के निर्देश पर मुख्य वनसंरक्षक उड़न दस्ता दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। स्थानीय लोगों की मदद से जाल और रस्सी का उपयोग कर निकालने का प्रयास किया। लगभग 30 फिट गहरे कुएं से 6 जंगली सुअर को सुरक्षित रेस्क्यू कर वनक्षेत्र की और रवाना किया। सिवनी से संवाददाता अंकित रजक की रिपोर्ट 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें