Pench Tiger Reserve Rakhi: सिवनी। (अंकित रजक) आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ रक्षा दिवस मनाया गया। पेंच प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। पेंच टाइगर रिजर्व में रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर आज 30 अगस्त को समस्त बफर परिक्षेत्रों व नगरीय क्षेत्रों में वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बाघ रक्षा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
Pench Tiger Reserve Rakhi: कार्यक्रम पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत सभी 6 बफर परिक्षेत्रों की समस्त इको विकास समितियों सहित सिवनी एवं छिंदवाड़ा जिले में नगरीय क्षेत्र सिवनी, खवासा, कुरई, अरी, छिंदवाड़ा, बिछुआ एवं चांद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पेंच टाइगर रिजर्व के अधिकारी, कर्मचारी, समिति सदस्य लोगों को रक्षासूत्र बांधकर बाघ सहित अन्य वन्य प्राणियों की सुरक्षा करने का वचन लिया। पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने इस कार्यक्रम में वन्यप्राणी प्रेमी और आमजनों से आग्रह किया गया कि इस कार्यक्रम में को सफल बनाएं।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: भिगाएगी बारिश या रुलाएगी गर्मी… जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम का हाल
ये भी पढ़ें- Lawyers thrashed in Hapur: पुलिस ने वकीलों पर जमकर किया लाठीचार्ज, वीडियो हुआ वायरल, जानें वजह
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें