Jawan died in road accident in Barghat सिवनी। भारतीय सेना के राष्ट्रीय रायफल विंग में नायक पद पर तैनात सतीश पुत्र बलवन सिंह राजपूत (29) सालई गांव (बरघाट) निवासी की देर रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई, जिन्हें गार्ड आफ आनर देकर अंतिम संस्कार किया गया। बरघाट पुलिस के मुताबिक छुट्टी पर घर आया नायक सतीश रात करीब 12 बजे सालई गांव से अकेला बाइक में अपने पिता को लेने बरघाट बस स्टैंड जा रहा था तभी बाइक अनियंत्रित होकर मंदिर की दीवार से टकराई और सिर में गंभीर चोट लगने से जवान की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां सिविल अस्पताल लाया गया गया। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस द्वारा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह घटना कैसे घटी।
दो साल की मासूम से छिना पिता का साया
घटनास्थल पर किसी अन्य वाहन से बाइक की टक्कर होने की परिस्थितियां नजर नहीं आ रही हैं। नायक सतीश राजपूत साल 2013 से कार्यरत थे। सैनिक के तौर पर भर्ती हुए सतीश वर्तमान में राष्ट्रीय रायफल की 19 राजपूत कंपनी में रहकर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तैनात थे। कुछ दिन पहले अपने गृहग्राम सालई आए नायक सतीश को 23 जून को लौटना था। सतीश की एक दो साल की मासूम बच्ची है। सतीश का छोटा भाई अमन सिंह राजपूत भी भारतीय सेना में 2018 से कार्यरत है, जो वर्तमान में राष्ट्रीय रायफल की 11 में तैनात हैं।
गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी अंतिम विदाई
मौत की खबर सुनकर जबलपुर से जवान सतीश के गांव के लोग पहुंचे। 15 जवानों व एक वरिष्ठ अधिकारी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार के समय मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, बरघाट थाना प्रभारी, मातृ शक्ति संगठन के सदस्य और बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे। कल देर रात अंतिम सलामी दी गई। IBC24 से अंकित रजक की रिपोर्ट