Latest Siwani News: बाघ के हमले से जंगल गए बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों में जमकर किया हंगामा

जंगल गए बुजुर्ग पर बाघ ने किया जानलेवा हमले से तोडा दम..Latest Siwani News: An elderly man who had gone to the forest died due to a...

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 08:40 AM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 10:08 AM IST

सिवनी: Latest Siwani News जिले के खवासा वन परिक्षेत्र के बावली टोला जंगल में बाघ के हमले से जंगल गए बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंजर समेत वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पीटने के साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग, तहसीलदार और डायल-100 के वाहनों में तोड़फोड़ की।

Read More: Chhattisgarh Achar Sanhita 2025: 18 जनवरी के बाद कभी भी लग सकता है आचार संहिता, आज होगी आज राज्य निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक

Latest Siwani News हाथ में डंडे और लाठी लेकर आई भीड़ खवासा रेंजर में घटना स्थल पहुंचते ही 30-40 लोगों की भीड़ हाथ में डंडा-लाठी लेकर वन अमले से मारपीट करते हुए खदेड़ने लगी। भीड़ के हमले में उन्हें शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। अन्य कर्मचारी भी घायल हुए हैं भीड़ में शामिल लोगों ने तीन वाहनों में तोड़फोड़ भी की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खवासा वन परिक्षेत्र में बाघ के हमले की घटना कब हुई?

खवासा वन परिक्षेत्र में बाघ के हमले की घटना हाल ही में हुई है, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने वन विभाग और रेंजर पर क्यों हमला किया?

ग्रामीणों ने बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत के बाद आक्रोशित होकर वन विभाग और रेंजर पर हमला किया। वे अपनी नाराजगी और गुस्से का इज़हार कर रहे थे।

हमले में कितने लोग घायल हुए थे?

हमले में वन विभाग के रेंजर समेत अन्य कर्मचारियों को गंभीर चोटें आईं, और अन्य कर्मचारी भी घायल हुए हैं।

क्या इस घटना में वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया था?

जी हां, हमलावरों ने तीन वाहनों में तोड़फोड़ की, जिसमें वन विभाग, तहसीलदार और डायल-100 के वाहन शामिल थे।

इस घटना के बाद क्या कदम उठाए गए हैं?

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है, और साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।