सिवनी: राज्य में रिश्वत खोरी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। कहीं कोई नेता रिश्वत खोरी करते पकड़ा जाता है तो कहीं कोई अधिकारी। लेकिन इन पर कैसे लगाम लगाई जाए इस पर कोई विचार होते नही दिख रहा है। अधिकारियों से लेकर नीचे तबके तक के सारे लोगो के घूंस लेने की बातें जनता में होती हैं। जो कि कभी कभी सच भी मालूम होती है। हाल ही में 10 हजार रुपये की रिश्वत खोरी करते रंगे हांथो सहायक विस्तार अधिकारी को पकड़ा गया है। मामला मध्यप्रदेश के सिवनी जिले का हैं जहां से ऐसी शर्मनाक स्थिति देखने को मिल रही है।
Read More: सुहागरात से पहले दूल्हे के अरमानों पर फिर गया पानी, दुल्हन दे गई गच्चा, मचा बवाल
ये है पूरा मामला
पूरा मामला मध्य प्रदेश के सिवनी जिले का है जहां वेतन वृद्धी के नाम पर निलंबित सचिव से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके बाद निलंबित सचिव ने दिमाग का उपयोग करते हुए आला अधिकारियों की खबर कर दी जिसके बाद। आरोपी को रंगे हांथो पकड़ लिया गया। रंगे हांथो पकड़ने के बाद जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने मामले की कार्रवाई की है।
Read More: वाइट कलर के ऑउटफिट में किसी परी से कम नहीं लग रही सुरभि चंदना, देखें तस्वीरें
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
4 hours agoGwalior News : उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलने पर…
11 hours agoKatni Road Accident News : भीषण सड़क हादसे में दो…
13 hours ago