Seoni News: क्षेत्रवासियों ने उच्चाधिकारियों के नाम स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन, इऩ रूटों पर की ट्रेने बढ़ाने की भी मांग |

Seoni News: क्षेत्रवासियों ने उच्चाधिकारियों के नाम स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन, इऩ रूटों पर की ट्रेने बढ़ाने की भी मांग

Seoni News: क्षेत्रवासियों ने उच्चाधिकारियों के नाम स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन, इऩ रूटों पर की ट्रेने बढ़ाने की भी मांग

Edited By :   Modified Date:  January 6, 2024 / 05:40 PM IST, Published Date : January 6, 2024/5:40 pm IST

अंकित रजक, सिवनी

Seoni News: आज पलारी क्षेत्रवासियों द्वारा रेल्वे स्टेशन पलारी पहुंचकर जिम्मेदार उच्चाधिकारियों के नाम स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया। दरअसल नैनपुर-छिन्दवाडा रूट पर स्थित पलारी स्टेशन आसपास के सैकडों ग्राम के लोगों के लिए उपयोगी है। लेकिन यहां ना तो पर्याप्त पैसेंजर ट्रेनें है और ना ही इस रूट में चलने वाली 2 एक्सप्रेस ट्रेनें यहां रूकती है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यहां कुल 4 पैसेंजर ट्रेनें है जो सुबह एक नैनपुर तो एक छिन्दवाडा जाने के लिए है। इसके बाद सीधे शाम को एक पैसेंजर छिन्दवाडा तो एक नैनपुर के लिए है।

Read More: Harda News: बिश्नोई समाज ने पीएम मोदी के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अपनी इस मांग को लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे जिला मुख्यालय

Seoni News: दिनभर कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं है। रीवा-इतवारी और नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस ट्रेनें तो यहां रूकती तक नहीं। क्षेत्रवासियों की मांग है कि उक्त दोनो एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज पलारी स्टेशन किया जाए तथा पैसेंजर ट्रेने पर्याप्त संख्या में सही समय पर चलाई जाए ताकि क्षेत्रवासी रेल सुविधा का लाभ ले सकें।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp