सिवनी। All Schools Closed News : मध्यप्रदेश में इस समय कई शहरों में भारी बारिश का प्रकोप देखा जा रहा है। कई जिलों में तो पानी लबालब भरा हुआ है। इस भारी बारिश का खामियाजा आम नागरिकों के साथ छात्र छात्राओं पर भी साफतौर से देखा जा रहा है। इस बीच, सिवनी जिले में अत्याधिक बारिश के चलते प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। सिवनी जिले के सभी स्कूल 23 और 24 जुलाई को नहीं खुलेंगे। इसके लिए कलेक्टर संस्कृति जैन ने आदेश जारी कर दिया है। ये फैसला जिले में हो रही भारी बारिश के कारण लिया गया है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि नर्मदापुरम, देवास में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही सीहोर, रायसेन भीमबेटका, दक्षिण विदिशा, हरदा, दक्षिण सिवनी, दक्षिण बालाघाट में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही भोपाल में बिजली चमकने के साथ हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
बैरागढ़ एपी, उत्तरी विदिशा, इंदौर एपी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी,बावनगजा, धार,मांडू, सागर, दमोह, जबलपुर, उमरिया, बांधवगढ़, कटनी, शहडोल, अनूपपुर अमरकंटक, डिंडोरी, मंडला , पूर्वाह्न में उत्तर बालाघाट, उत्तर सिवनी में बारिश होने की संभावना है।