Order issued to keep all schools closed for two days

All Schools Closed : MP के इस जिले में दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें वजह..

All Schools Closed News : जिले के सभी स्कूल 23 और 24 जुलाई को नहीं खुलेंगे। इसके लिए कलेक्टर संस्कृति जैन ने आदेश जारी कर दिया है।

Edited By :  
Modified Date: July 22, 2024 / 07:57 PM IST
,
Published Date: July 22, 2024 7:54 pm IST

सिवनी। All Schools Closed News : मध्यप्रदेश में इस समय कई शहरों में भारी बारिश का प्रकोप देखा जा रहा है। कई जिलों में तो पानी लबालब भरा हुआ है। इस भारी बारिश का खामियाजा आम नागरिकों के साथ छात्र छात्राओं पर भी साफतौर से देखा जा रहा है। इस बीच, सिवनी जिले में अत्याधिक बारिश के चलते प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। सिवनी जिले के सभी स्कूल 23 और 24 जुलाई को नहीं खुलेंगे। इसके लिए कलेक्टर संस्कृति जैन ने आदेश जारी कर दिया है। ये फैसला जिले में हो रही भारी बारिश के कारण लिया गया है।

read more : Crime News : गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर में घुसा बॉयफ्रेंड..! अकेला पाकर बनाया हवस का शिकार, फिर भी नहीं भरा मन तो कर दिया ये खौफनाक कांड 

 

एमपी में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि नर्मदापुरम, देवास में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही सीहोर, रायसेन भीमबेटका, दक्षिण विदिशा, हरदा, दक्षिण सिवनी, दक्षिण बालाघाट में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही भोपाल में बिजली चमकने के साथ हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में जोरदार बारिश की संभावना

बैरागढ़ एपी, उत्तरी विदिशा, इंदौर एपी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी,बावनगजा, धार,मांडू, सागर, दमोह, जबलपुर, उमरिया, बांधवगढ़, कटनी, शहडोल, अनूपपुर अमरकंटक, डिंडोरी, मंडला , पूर्वाह्न में उत्तर बालाघाट, उत्तर सिवनी में बारिश होने की संभावना है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp