सिवनीः Seoni teacher viral video सरकार भले ही लाख दावा करे कि हमारी शिक्षा व्यवस्था अच्छी है, लेकिन बीच-बीच में इसकी हकीकत सामने आ ही जाती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें टीचर बच्चों को पढ़ाने के बजाय अपना पैर दबवा रही है। मामला मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के शासकीय अनूसूचित जनजाति कन्या इंग्लिश मीडियम स्कूल का है।
Seoni teacher viral video इस पूरे मामले के कुल तीन अलग-अलग वीडियो हैं। दो वीडियो में महिला टीचर बच्चों से अपने पैर दबवाती नजर आ रही है। पहले वीडियो में नजर आता है कि महिला टीचर एक बेंच पर बैठी हुई हैं और कुछ नन्ही छात्राएं नीचे बैठकर उस महिला टीचर के पैर दबा रही हैं। दूसरे वीडियो में नजर आ रहा है कि टीचर जमीन पर एक दरी पर बैठी हुई है। उनके पैरों पर एक किताब रखा हुआ है और सामने बैठी छात्राएं उनके पैर को दबा रही हैं। मैडम जी की यह पूरी हरकत क्लास में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब वायरल हो रहा है।
इसकी जानकारी जब अभिभावकों को लगी तो मौके पर पहुंचे। इसके बाद महिला टीचर सुजाता मड़के भड़क गई। उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया और कहा कि ज्यादा से ज्यादा प्रशासन मुझे यहां से कही और स्थानांतरित करेगा। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में दोषी महिला टीचर पर क्या कार्रवाई करता है।
टीचर होकर छात्राओं से पैर दबवा रही है, क्लास के कैमरे में कैद हो गई…#Seoni #MadhyaPradesh #MPNews #LatestNews #ViralVideo @highereduminmp pic.twitter.com/zKpRr1Wzjo
— IBC24 News (@IBC24News) February 12, 2025