आगर मालवा: Sensational disclosure of police इलाके के बड़ौद में 13 दिसंबर को गल्ला व्यापारी प्रवीण जैन की हुई हत्या के मामले में SP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया। दरअसल कालू सिंह नाम का 21 वर्षीय युवक जब व्यापारी के पास गेहूं बेचने आया तो कीमत को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद कालूसिंह ने चाकू से व्यापारी पर हमला कर दिया, जिसके बाद वो गल्ले में रखे रुपए भी ले जाना चाहता था। लेकिन व्यापारी के मदद की अपील के बाद आरोपी बाइक लेकर फरार हो गया।
Sensational disclosure of police पुलिस ने घटना में उपयोग में आए बाइक, चाकू, खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। मुख्य आरोपी के साथ साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपी के एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया है। आप को बता दें कि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों ने चक्काजाम भी किया था।
Read More: सिंधिया राजपरिवार के इतिहास में पहली बार पिता-पुत्र जोड़ी एक साथ चुनावी मैदान में उतरेगी?