Semalkhedi Sharabi Shikshak Suspend: छात्रा की चोटी काटने का मामला, आरोपी शिक्षक को मिली ये सजा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

Semalkhedi Sharabi Shikshak Suspend: छात्रा की चोटी काटने का मामला, आरोपी शिक्षक को मिली ये सजा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

  •  
  • Publish Date - September 6, 2024 / 06:10 PM IST,
    Updated On - September 6, 2024 / 06:10 PM IST

This browser does not support the video element.

Semalkhedi Sharabi Shikshak Suspend: रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सेमलखेड़ी स्कूल में छात्रा की चोटी काटने वाले आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। बता दें कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा था। इस दौरान उसने स्कूल की ही छात्रा की चोटी काटी थी और गाली-गलौज भी की थी। इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हुआ है।

Read More: Ragging of Students : छात्रों के साथ रैगिंग का मामला..! स्कूल में सीनियर्स करवाते थे ऐसा काम, शरीर पर मिले चोट के निशान

वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि कैसे यह शिक्षक शराब के नशे में हाथ में कैंची लेकर धमका रहा था, जिससे बच्चों में डर का माहौल देखने को मिला। वहीं, इस वीडियो में एक शख्स को शिक्षक से बहस करते भी सुना गया। शिक्षक का नाम वीर सिंह मईडा बताया जा रहा है।

Read More: Post Office Scheme: बेटियों का भविष्य सुनहरा बनाने के लिए इस सरकारी योजना में करें निवेश, मात्र इतने साल में मिलेंगे लाखों रुपए 

वीडियो वायरल होने के बाद आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त ने शिक्षक को निलंबित कर जांच के आदेश दिए थे। संकुल प्राचार्य और बीआरसी भी मामले कि जांच के लिए स्कूल पहुंचे हैं। जिम्मेदारों ने आसपास के लोगों से भी मामले की जानकारी लेकर बयान दर्ज किए गए। वहीं, स्कूली बच्चों से भी शिक्षक को लेकर पूछताछ की गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp