भोपाल, 23 दिसंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के एक पूर्व अधिकारी के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि राज्य लोकायुक्त पुलिस ने हाल में एक अज्ञात एसयूवी से 52 करोड़ रुपये का सोना और नकदी बरामद किए जाने के बाद आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपों में पूर्व अधिकारी के आवास की तलाशी ली थी।
केंद्रीय एजेंसी ने परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा और कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है।
सूत्रों ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया है।
लोकायुक्त पुलिस ने पिछले सप्ताह भोपाल स्थित शर्मा के परिसर पर छापेमारी की कार्रवाई की थी और वहां से 2.85 करोड़ रुपये नकद समेत तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद की थी।
आयकर विभाग ने भोपाल में 20 दिसंबर को एक अज्ञात एसयूवी में से 40 करोड़ रुपये की 52 किलोग्राम सोने की सिल्लियां और 11 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की थी।
सूत्रों के अनुसार, यह वाहन चेतन सिंह गौड़ के नाम पर पंजीकृत था और वह शर्मा का कथित ‘‘करीबी सहयोगी’’ है।
सूत्रों ने बताया कि संदेह है कि ये दोनों घटनाएं ‘‘एक दूसरे से जुड़ी हैं और तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।’’
ऐसा बताया जा रहा है कि शर्मा ने करीब एक साल पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी।
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने लोकायुक्त पुलिस और आयकर विभाग दोनों से इन मामलों का विवरण प्राप्त किया है।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इन दोनों व्यक्तियों और उनसे जुड़े कुछ अन्य लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
भाषा प्रीति धीरज
धीरज