Unique artist Shweta Jain whistles to tune film songs
Unique artist Shweta Jain whistles to tune film songs: सीहोर। कहते है हर इंसान में कोई न कोई हुनर होता है। बस उस हुनर को पहचाने की जरूरत होती है। ऐसे ही एक कलाकार है श्वेता जैन शासकीय स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत श्वेता को बचपन से ही सीटी बजाने का शोख थ, पर एक लड़की को सीटी बजाते हुए परिजन देखते थे तो डांट देते थे।
read more: राशन की कालाबाजारी, खुफिया तरीके से पार कर रहे थे सरकारी चावल, चढ़े पुलिस के हत्थे
श्वेता घर के बहार अपनी सहलियों के समाने पहले सीटी बजाकर बात करने का प्रयास करती ओर फिर धीरे-धीरे सीटी बजाकर गाने की धुन निकलने लगी। शादी के बाद श्वेता के इस हुनर को को पति प्रवीण जैन ने पहचाना और हौसला अफजाई की।
read more: चाचा-चाची की हैवानियत… भतीजी को बनाया हवस का शिकार, अपनी बेटी के साथ भी कर दिया ऐसा कांड
Unique artist Shweta Jain whistles to tune film songs: बस फिर क्या था श्वेता ने अपने इस अद्भुत हुनर को धार देना शुरू किया और अब शेव्ता इस मुकाम पर पहुंच गई कि वो किसी भी गाने को सीटी बजाकर उसकी धुन निकाल लेती है। देश में इस तरह का यह हुनर अनोखा है पार्टी या सामाजिक कार्यकम के दौरान लोग श्वेता से गाना सुनाने की फरमाइश जरूर करते है। श्वेता अब अपने इस हुनर को गायन की एक विधा के रूप में राषटीय स्तर पर पहचान दिलाना चाहती है। IBC24 से कवि छोकर की रिपोर्ट