Sehore News: शहर में बेखौफ दौड़ रही एलपीजी गैस से चलने वाली स्कूल वैन, नौनिहालों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़

Sehore News: शहर में बेखौफ दौड़ रही एलपीजी गैस से चलने वाली स्कूल वैन, नौनिहालों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़

  • Reported By: Kavi Chhokar

    ,
  •  
  • Publish Date - February 21, 2024 / 02:47 PM IST,
    Updated On - February 21, 2024 / 02:47 PM IST

सीहोर।Sehore News: शहर में बेखौफ दौड़ रही स्कूल वैन नौनिहालों की जिंदगी के साथ हो रहा खिलवाड़। एलपीजी गैस से चल रही सभी स्कूल वैन गाड़ियां ना इन गाड़ियों में सुरक्षा के कोई इंतजाम है और ना ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट इन गाड़ियों में लगी है।  यह गाड़ियां क्षमता से अधिक बच्चों को भरकर स्कूल लाती और ले जाती है। कई बार शहर में हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद भी ना ट्रैफिक पुलिस और ना आरटीओ अभी तक जाग और ना ही इन गाड़ियों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की गई। वहीं 100 से अधिक मारुति वैन गाड़ियां एलपीजी गैस से सीहोर की सड़कों पर दौड़ रही है और छोटे मासूम बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने का काम कर रही है।

Read More: Ujjain News: राम भक्ति में रंगे विदेशी कलाकार, वाद्य यंत्रों के साथ दी राम भजन की मनमोहक प्रस्तुति 

Sehore News: वहीं इस पर बड़ा मामला यह है कि ना पुलिस का ध्यान जाता है और ना ट्रैफिक पुलिस का और आरटीओ अधिकारी को ध्यान है। इन गाड़ियों की आज तक किसी प्रकार की जांच नहीं की गई की क्षमता से अधिक 20 से 30 बच्चों को भरकर यह मारुति वैन लगातार रोज शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ती नजर आती है। कई बार हादसे से हो चुके हैं पर आज तक ना स्कूल प्रबंधन ने इन गाड़ियों की जांच की है और ना ही कोई कार्रवाई आज तक की गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp