सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर महिला थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंची एक महिला कर्मी के परिजनों ने नर्सिंग कालेज के संचालक की जमकर धुनाई कर दी। वहां मौजूद पुलिस बल ने दोनों पक्षो की रिपोर्ट पंजीबद्ध की है। दरअसल हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के सामने स्थित केएल शर्मा नर्सिंग कालेज के स्टाफ की एक कर्मी जब अपने दस्तावेज लेने कालेज पहुंची तो कॉलेज के संचालक और उनके भाई ने उसके साथ अभद्रता और मारपीट की।
इस घटना की सूचना जब पीड़ित कर्मी ने अपने परिजन को दी तो उनकी मां और भाई कोतवाली थाना परिसर में एकत्रित होकर रिपोर्ट लिखवाने जा रहे थे। तभी कालेज के संचालक अनन्त शर्मा और उनके भाई अपनी कार से पहुंचे। उन्हें देखते ही पीड़िता और उनके परिजन बेकाबू हो गए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं कार का शीशा भी फोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस बल ने दोनों पक्षो की अलग अलग रिपोर्ट पंजीबद्ध की है। IBC24 से कवि छोकर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें