नई दिल्ली: Sehore Suicide Case in Lok Sabha संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बिहार से सांसद पप्पू यादव ने सीहोर के व्यापारी दंपति की खुदकुशी का मुद्दा उठाया। पप्पू यादव ने शायराना अंदाज में अपनी बात रखी, फिर उन्होंने सीहोर की घटना को लेकर कहा कि ईडी की गुंडागर्दी के चलते राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करने वाले बच्चों के माता पिता का खुदकुशी करनी पड़ी। उन्होंने आगे कहा कि बच्चे कह रहे हैं कि ईडी के लोगों ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ बयान दे दो हम तुमको फ्री कर देंगे।
Sehore Suicide Case in Lok Sabha दरअसल सीहोर के कारोबारी मनोज परमार ने कल अपनी पत्नी के साथ खुदकुशी कर ली है। इस घटना के बाद सियासी गलियारे में बवाल मचा हुआ है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें ‘अधिकारियों ने मेरे घर पर छापा मारा और उधार लेकर रखे 10 लाख कैश के साथ 70 ग्राम सोने के जेवर ले गए। लेकिन इसका जिक्र उन्होंने पंचनामें में नहीं किया। उन्होंने ये भी लिखा- छापामार टीम के अधिकारी ने उनसे कहा था- अगर भाजपा में होते तो तुम पर केस नहीं होता। मेरे कंधे पर जूते रखते हुए वही अधिकारी बोला- तेरी यही औकात है।’ लिखा हुआ है।
बता दें कि बीते 5 दिसंबर को ईडी की टीम ने पंजाब नेशनल बैंक से 6 करोड़ के फ्रॉड मामले में ईडी मनोज परमार के ठिकाने पर दबिश दी थी। वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मनोज परमार के बच्चों ने उन्हें गुल्लक भेंट किया था। इस घटना के बाद मनोज परमार की खुदकुशी को सियासी चश्मे से देखा जा रहा है और कहा जा रहा है कि राहुल गांधी से नाता होने के चलते उनके खिलाफ अत्याचार किया गया।
.