नसरुल्लागंज का नाम बदलकर हुआ भैरूंदा, गजट नोटिफिकेशन हुआ जारी

Nasrullaganj name changed CM शिवराज के गृह जिले सीहोर के नसरुल्लागंज का बदला नाम, अब भैरूंदा होगा नया नाम, गजट नोटिफिकेशन में हुआ प्रकाशन

  •  
  • Publish Date - April 2, 2023 / 12:23 PM IST,
    Updated On - April 2, 2023 / 02:59 PM IST

Nasrullaganj name changed: भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के नसरुल्लागंज का नाम बदल दिया गया है। सीहोर जिले नसरुल्लागंज तहसील का नाम बदलकर भैरूंदा कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद आज राजस्व विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है।

Nasrullaganj name changed: दरअसल सीहोर जिले नसरुल्लागंज तहसील का बुधनी विधानसभा क्षेत्र में आता है। आज नसरुल्लागंज का गौरव दिवस भी मनाया जा रहा है, नसरुल्लागंज के गौरव दिवस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शाम 6 बजे शामिल होंगे। कार्यक्रम से ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद आज राजस्व विभाग द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरूंदा किया गया। शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, वहीं आज यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने के ठीक पहले नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरूंदा कर दिया गया।

Nasrullaganj name changed: गौरतलब है कि 1908 में नसरुल्लागंज का नाम भैरुंदा ही था, जिसे बदलकर नसरुल्लागंज किया गया था, इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 फरवरी 2021 को नाम बदलने का ऐलान किया था, पहले भैरुंडा भोपाल रियासत के दक्षिणी संभाग के आठ परगनाओं में से एक था, उस समय भैरुंडा और आसपास के इलाकों में कालीन बुनने का काम किया जाता था, लंबे समय से यहां के निवासी शहर का नाम भैरुंडा करने की मांग कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- निवेश करने वाली योजनाओं के नियमों में बड़ा बदलाव, जरूरी हुए ये दस्तावेज

ये भी पढ़ें- कोरोना ने मारा यू टर्न! पिछले 24 घंटे में आएं चौकाने वाले आंकड़े, जानिए एक्टिव मामलों का हाल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें