Beneficiaries waiting for the second installment of PM Awas Yojana

Sehore News: धरातल पर दम तोड़ रही पीएम आवास योजना, नगर पालिका के चक्कर लगाने को मजबूर हुए हितग्राही

धरातल पर दम तोड़ रही पीएम आवास योजना, नगर पालिका के चक्कर लगाने को मजबूर हुए हितग्राही PM housing scheme dying on the ground

Edited By :  
Modified Date: April 21, 2023 / 02:29 PM IST
,
Published Date: April 21, 2023 2:28 pm IST

Beneficiaries waiting for the second installment of PM Awas Yojana: सीहोर। प्रधामनंत्री आवास योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से गरीब जनता को पक्का आवास उपलब्ध करना था। शासन द्वारा गरीबों के हित में बनाई गई इस योजना के क्रियान्वयन में निचले स्तर के अधिकारी और कर्मचारियों की वजह से योजना धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही है। यूं तो शासकीय अधिकारी इस योजना को लेकर बड़े बड़े दावे करते नजर आ रहे हैं, पर वास्तव में इस योजना में कई गरीबों को आधे अधुरे मकानों में रहने को मजबूर कर दिया है।

READ MORE: इंसानियत शर्मसार ! चॉकलेट खिलाने के बहाने दरिंदो ने 7 साल की मासूम से मिटाई हवस की प्यास, फिर.. 

सीहोर नगर में शासकीय दावों के मुताबिक, इस योजना के अंतर्गत अभी तक 3175 आवास हितग्राहियों को आवंटित किए गए है। कुल स्वीकृत आवास 5741 है, जिनमें से 4623 को आवास योजना के अंतर्गत प्रथम क़िस्त का भूगतान किया गया है। इसी प्रकार 4025 को द्वितीय किस्त व 3064 को तीसरी क़िस्त का भुगतान किया गया है। धरातल पर देखने को मिला है कि जिन हितग्राहियों को प्रथम क़िस्त का भुगतान किया गया था, उन हितग्राहियों में अपने कच्चे मकान तोड़ कर प्रथम क़िस्त की राशि से कुछ निर्माण कर अब दूसरी क़िस्त की आस में नगर पालिका कार्यलय के चक्कर महीनों से लगा रहे हैं।

READ MORE: शहर के इन इलाकोंं में बिना लाइसेंस संचालित हो रहे थे स्पा सेंटर, अंदर का नजारा देख दंग रह गई पुलिस 

Beneficiaries waiting for the second installment of PM Awas Yojana: अब उनके पास न छत है और न ही रहने को मकान। इसी प्रकार से कई उपभोककताओं ने कई बार कई वर्षों से आवास योजना के आवेदन दे रहे हैं, पर बिना कारण उनके आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। कई उपभोक्ता ने सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत की तो नगर पालिकाकर्मियों ने उन उपभोक्ताओं को झूठे आश्वाशन देकर शिकायत वापस करवा दी। ऐसे में उपभोक्ता अब भी आवास योजना में अपना बारी आने का इंतजार कर रहे है। IBC24 से कवि छोकर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers