सीहोर : sehore borewell rescue update : तीन साल की सृष्टि मंगलवार शाम को बोरवेल में गिर गई थी। मासूम के बोरलवे में गिरते ही उसको बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया था। कल हुई खुदाई में बच्ची 100 फीट और नीचे धंस गई। जिसके बाद अब बच्ची को बचाने के लिए आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया है।
sehore borewell rescue update : मिली जानकारी के अनुसार, तीन साल की सृष्टि खेलते-खेलते खुले बोरवेल में जा गिरी। इसके बाद बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा 27 फिट का गड्ढा खोदा गया, लेकिन इसके बाद बच्ची 100 फीट और नीचे धंस गई। इसके बाद आर्मी ने बच्ची को बचाने के लिए मोर्चा संभाला है। आर्मी ने राजस्थान और महाराष्ट्र से रोबोटिक आर्म बुलाया है। अब आगे की खुदाई रोबोटिक आर्म की मदद से की जाएगी।