Publish Date - April 15, 2022 / 03:36 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST
गुना । इस बार हनुमान जयंती पर सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई है। ड्रोन कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से कंट्रोल रूम निगरानी करेगा। हर रोज सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा। गुना के प्रसिद्ध हनुमान टेकरी मंदिर पर 7 लाख श्रद्धालु दर्शन करेंगे। इसे लेकर आज से ही दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। सुरक्षा के लिहाज से शहर में पुलिस पॉइंट बनाए गए हैं। जिले में 3 दिन पहले ही धारा 144 लागू कर दी गई है।
वहीं भोपाल में हनुमान जयंती पर पूरे दिन बजरंगबली के रंग में प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ रंगे रंगे रहेंगे। वो 16 अप्रैल को 6 बार मंदिर के दर्शन करेंगे। छिंदवाड़ा के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में 101 फीट की प्रतिमा पर लेजर लाइट एंड साउंड शो होगा।
अमिताभ बच्चन की आवाज में भव्य लेजर लाइट एंड साउंड शो होगा। मंदिर पर 16 अप्रैल सुबह 7 से 17 अप्रैल सुबह 7 बजे तक लगातार भजन कीर्तन होंगे। भजन कीर्तन में 21 कीर्तन मंडलियां शामिल रहेंगी। इस मौके पर छिंदवाड़ा में बजरंगबली की गदा यात्रा निकलेगी।