इंदौरः यूनिवर्सिटी के द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम में श्रीमद भगवद गीता को शामिल करने को लेकर मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदेश अनुसार यूनिवर्सिटी के द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम में श्रीमद भगवद गीता को शामिल किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। इसके अलावा मां अहिल्या, राजा भोज और विक्रमादित्य को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
Read more : छत्तीसगढ़ बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग कल, शिवप्रकाश लेंगे बैठक
बता दें कि प्रदेश सरकार ने बीए फर्स्ट ईयर के कोर्स राम चरित मानस को शामिल किया है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 से स्नातक (बीए) के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में पेश किया गया है। इसके लिए ‘रामचरितमानस का व्यावहारिक दर्शन’ नाम से सिलेबस तैयार किया गया है।