MP BJP Pathshala: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा सत्र से पहले नया प्रयोग हुआ है। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के मंत्रिपरिषद में शामिल जूनियर मंत्रियों को खास तरह की ट्रेनिंग दी जा हुआ रही है। सीएम डॉ मोहन के मंत्रियों की पाठशाला लीडरशिप समिट का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन की पाठशाला सुबह 10 बजे से शाम 7:30 बजे तक होगी।
MP BJP Pathshala: आज की क्लास “विधायी कार्य प्रणाली”, “अवसर एवं चुनौतियाँ”, “आकांक्षाएँ एवं संकल्प-भारत सरकार की अहम पहल’” एवं “प्रौद्योगिकी एवं ग कर सुशासन” पर होगी। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मंत्री किलाश विजयवर्गीय क्लास लेंगे। इस दौरान श्वेता सिंह और डॉ. विनय सहस्रबुद्धे भी देंगे मंत्रियों को सुशासन के टिप्स देंगे।
MP BJP Pathshala: दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बजट सत्र में एक नया प्रयोग कर रहे हैं, विधानसभा सत्र के दौरान सीएम मोहन यादव के पास जो विभाग हैं, उनसे जुड़े सवालों के जवाब जूनियर मंत्री देंगे। इसके लिए सीएम ने 7 राज्यमंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इसी के लिए मंत्रियों को ट्रेनिंग की दी जा रही है, जिसकी शुरुआत बीते दिन से हो चुकी है।