Ban case on Bajrang Dal: भोपाल। कर्नाटक चुनाव 2023 के बाद मध्यप्रदेश में भी चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं। कर्नाटक में कांग्रेस के ताजा घोषणा से सियासत में उफान ला दिया। कांग्रेस ने बजरंग दल और पीएफआई पर बैन लगाने का वादा अपने घोषणा पत्र में कर दिया है। इसके बाद भाजपा और बजरंग दल ने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।
Ban case on Bajrang Dal: बजरंग दल पर बैन होने के मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफ़ीज़ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि MP में चुनावी मुद्दों को भटकाने के लिए एजेंडा बनाया जा रहा है। मंत्री सिंधिया ने खुद बजरंग दल से ISI के कनेक्शन की बात कही थी। बजरंग दल में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग शामिल हैं। साथ ही कहा कि देश विरोधी गतिविधि करे उस पर बैन लगना चाहिए।