Baijnath singh after joining congress: भोपाल। तीन साल पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए बैजनाथ यादव ने आज कांग्रेस में वापसी हो गई। शिवपुरी से बैजनाथ यादव 200 वाहनों का काफिला लेकर भोपाल में पीसीसी पहुंचे। यहां दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, जयवर्द्वन सिंह की मौजूदगी में कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण दिलाई।
Baijnath singh after joining congress: बैजनाथ यादव के साथ बदरवास की जनपद अध्यक्ष मीरा सिंह और 8 जनपद सदस्यों समेत कई नेता और समाजसेवियों ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया। इस दौरान करीब 500 कार्यकर्ता भी कांग्रेस के हो गए। यह तमाम नेता और कार्यकर्ता दशकों से सिंधिया परिवार के वफादार रहे हैं। तीन साल पहले यह सभी लोग ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।
Baijnath singh after joining congress: बैजनाथ और अन्य नेताओं की शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्र में मजबूत पकड़ है। माना जा रहा है कि शिवपुरी ग्रामीण में कांग्रेस को मजबूरी मिलेगी। कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद बैजनाथ सिंह यादव ने कहा कि मैं सिंधिया के साथ बीजेपी में गया था। लेकिन मुझे पिछले तीन साल से घुटन हो रही थी, मान सम्मान नहीं था। मेरे पिताजी भी कांग्रेस में थे। मैं पूरी तरह कांग्रेस के साथ हूं। हर चीज़ में कांग्रेस का साथ दूंगा।
ये भी पढ़ें- नहीं रास आई बीजेपी तो कर ली घर वापसी, सिंधिया समर्थक ने चुनावी साल में कांग्रेस का थामा हाथ, बताई ये बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- Shivraj cabinet faisle: अब कोई नहीं रहेगा प्यासा, हर घर पहुंचेगा जल, कैबिनेट में 29 नई समूह नल जल योजनाओं को मंजूरी
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
7 hours ago