School Time Change: Collector changes school timings due to cold wave in Bhind

School Time Change: स्कूलों के समय में एक बार फिर बड़ा बदलाव, 31 जनवरी तक इतने बजे के बाद ही खुलेंगे विद्यालय, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

स्कूलों के समय में एक बार फिर बड़ा बदलाव, 31 जनवरी तक इतने बजे के बाद ही खुलेंगे विद्यालय, School Time Change: Collector changes school timings due to cold wave in Bhind

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 08:26 AM IST
,
Published Date: January 6, 2025 8:26 am IST

भोपालः School Time Change मध्यप्रदेश में शीतलहर और कोहरे की मार जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन कोहरा छाया रहेगा और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। कई जिलों में तो शीतलहर के हालात बन गए हैं। इसी बीच अब भिंड जिले में स्कूलों का समय बदल दिया गया है। यहां अब 12वीं तक के सभी स्कूल 10 बजे के बाद भी लगेंगे। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : HMPV Virus Guidelines: इन लक्षणों पर अब रहना होगा क्वारेंटाइन, बरतनी होगी ये सावधानियां, HMPV संक्रमण रोकने सरकार ने जारी की गाइडलाइन

School Time Change जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। इस वजह से जिले में केजी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। अब जिले के सभी स्कूल 10 बजे के बाद संचालित होंगे। यह आदेश 31 जनवरी तक के लिए रहेगा। इधर मौसम विभाग की मानें तो उत्तरी हवाओं के दखल से फिर ठंड बढ़ेगी। वहीं, प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग के जिलों में घने से अति घना कोहरा देखा गया है। भिंड, मुरैना और ग्वालियर जैसे जिलों में अति घना कोहरा देखने को मिला है।

Read More : Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच फिर एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी 

मध्यप्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी में प्रदेश का मौसम ठंडा ही रहेगा। 20 से 22 दिन तक शीतलहर चलने का अनुमान है। जनवरी में मावठे की बारिश भी हो सकती है। 10 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर उत्तर-पश्चिमी भारत में देखने को मिल सकता है। प्रदेश में इससे बूंदाबांदी होने के आसार भी हैं। एमपी के 30 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

ऐसे समझे पूरी खबर

भिंड में स्कूलों का समय क्यों बदला गया?

भिंड में शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति के कारण स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब सभी स्कूल 10 बजे के बाद खोले जाएंगे।

भिंड में स्कूलों का समय कब तक बदला रहेगा?

भिंड में स्कूलों का समय 31 जनवरी तक बदला रहेगा। यह आदेश सभी स्कूलों के लिए लागू है।

भिंड में स्कूलों का नया समय क्या है?

भिंड में अब सभी स्कूल 10 बजे के बाद खुलेगे, जिसमें केजी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल शामिल हैं।

मध्यप्रदेश में जनवरी में मौसम का क्या अनुमान है?

मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी में मध्यप्रदेश में ठंड और शीतलहर का प्रभाव रहेगा, और 20 से 22 दिन तक शीतलहर चलने की संभावना है।

मध्यप्रदेश के किन क्षेत्रों में घना कोहरा देखा जा रहा है?

मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल, और रीवा संभाग के जिलों में घना और अति घना कोहरा देखा जा रहा है, खासकर भिंड, मुरैना और ग्वालियर में।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers