RTE Lottery Launched Today

RTE Lottery Launched Today : स्‍कूल शिक्षा मंत्री करेंगे RTE लॉटरी का शुभारंभ, साथ ही भेजी जाएगी छात्रों को गणवेश की राशि

स्‍कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह करेंगे आज सुबह 11.30 बजे आरटीई लॉटरी का शुभारंभ!RTE Lottery Launched Today

Edited By :  
Modified Date: March 14, 2024 / 07:26 AM IST
,
Published Date: March 14, 2024 7:24 am IST

RTE Lottery Launched Today : भोपाल। स्‍कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह गुरूवार 14 मार्च को निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत अशासकीय स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिये ऑनलाइन लॉटरी का शुभांरभ करेंगे। इसी दौरान करीब 33 लाख स्कूली छात्रों को गणवेश की राशि भी ऑनलाइन ट्रांसफर की जायेगी। यह कार्यक्रम भोपाल में मंत्रालय वल्‍लभ भवन वीबी-3 के द्वितीय तल स्थित कक्ष क्रमांक ई-215 में प्रात: 11:30 बजे होगा। इसका सीधा प्रसारण राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के यू-ट्यूब चैनल https://youtube.com/live/SvSZsHYd7hE?feature=share पर किया जायेगा।

read more : Air Taxi Service in MP : पर्यटन के लिए एयर टैक्सी सेवा आज से होगी शुरू, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

उल्‍लेखनीय है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा-12 (1)(C) के अंतर्गत, गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को कक्षा-1 या प्री-स्कूल की प्रथम प्रवेशित कक्षा में न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों पर निःशुल्क प्रवेश का प्रावधान है। इसके लिए प्रदेश में पारदर्शी एवं प्रक्रिया के तहत आवेदन एवं शाला आवंटन ऑनलाइन तरीके से किया जायेगा।

ऑनलाइन लॉटरी में करीब 1.25 लाख बच्चे पात्र

इस वर्ष करीब एक लाख 48 हजार बच्चों के अभिभावकों द्वारा आधार सत्यापन कर अपने पसंद के लगभग 23 हजार स्कूलों में बच्‍चों के नि:शुल्‍क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किये गये हैं। इनमें 77 हजार 473 बालक तथा 71 हजार 22 बालिकाओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन बच्चों से फार्म भरने का कोई शुल्क नहीं लिया गया है। दस्तावेज सत्यापन उपरांत ऑनलाइन लॉटरी में करीब 1.25 लाख बच्चे पात्र पाये गये हैं। आवेदक प्रात: 11:30 के बाद बच्‍चों को आंवटित शाला की जानकारी आरटीई पोर्टल https://rteportal.mp.gov.in/ पर देख सकेंगे। यह जानकारी आवेदकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्‍यम से भी भेजी जायेगी।

नि:शुल्क गणवेश राशि का अंतरण

स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह प्रदेश की प्रारंभिक शालाओं में वितरित की जाने वाली नि:शुल्‍क गणवेश के लिए राज्‍य ग्रामीण आजिविका मिशन द्वारा सत्र 2023-24 में सत्र समाप्ति तक गणवेश वितरण के लिये शेष रहे 30 जिलों मंदसौर, दमोह, विदिशा, आगर-मालवा, नरसिहंपुर, सीहोर, मुरैना, ग्वालियर, नीमच, देवास, अशोकनगर, बुरहानपुर, जबलपुर, दतिया, गुना, कटनी, उमरिया, राजगढ़, उज्जैन, हरदा, खरगौन, भोपाल, शाजापुर, टीकमगढ़, इंदौर, डिण्डौरी, झाबुआ, धार, बालाघाट और निवाडी के लगभग 33 लाख छात्रों को गणवेश की राशि 600 रुपये प्रति छात्र की दर से बैंक खाते में एक क्लिक से जारी की जायेगी।

 

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers